गले का डिजाइन,

cutting of a simple blouse

नमस्कार,
आज मैं आपको साधारण ब्लाउज की कटिंग करना सिखा रही हूं।
इसमें सबसे पहले हमें ब्लाउज का नाप चाहिए,जो हम सिले हुए ब्लाउज से भी ले सकते हैं ,और जिसका ब्लाउज है उसकी बॉडी मेजरमेंट भी ले सकते हैं।
हमारे ब्लाउज का नाप इस प्रकार है।

नाप  - 
लम्बाई- 14"
छाती   -39"
कमर  -35"
आस्तीन  -3"
गोलाई  - 12"
आगे का गला - 6"
पीछे का गला - 8"
यह हमारा बॉडी का पूरा पूरा नाप है अब जब हम कपड़े पर निशान लगाएंगे तो इसमें नाक की कैलकुलेशन भी की जाएगी।
हम कैलकुलेशन इस प्रकार करते हैं

लम्बाई =14+3=17"
छाती  =39+1=40÷4=10"
कमर  =35+1=36÷4=9"
आस्तीन =3+2=5"
गोलाई  =12÷2=6"
कैलकुलेशन के बाद हमारा छाती का नाम 10 इंच कमर का 9 इंच होगा, क्योंकि ब्लाउज में बहुत सी प्लेट होती हैं ,इसलिए हमें 1 इंच इसमें और ऐड करना पड़ेगा, 1 इंच ऐड करने के बाद  छाती का नाप 11 और कमर का 10 हो जाएगा। अब हमें इसमें डेढ़ इंच मार्जन भी ऐड करना है।
ब्लाऊज की कटिंग की videoआप यहां पर देख सकते हैं।
cutting of a simple blouse
सिलाई में हमारे ड्राफ्ट की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है । ब्लाउज का ड्राफ्ट इस प्रकार से होता है।
यहां पर पहले ड्राफ्ट में आगे का चित्र है, और दूसरे में पीछे का चित्र है।




यहां पर मैं आपको चित्रों की सहायता से ब्लाउज की कटिंग बताने की कोशिश कर रही हूं आशा करती हूं आप को ठीक से समझ आ जाएगा कुछ भी ना समझ आने पर आप कृपया कमेंट करके पूछ सकते हैं।
ब्लाउज के आगे वाले part में प्लेट कैसे लगाते हैं, इस वीडियो में भी देख सकते हैं।
how to take dart on simple blouse

सबसे पहले हम ब्लाउज के लिए एक 80 सेंटीमीटर या 1 मीटर तक का कपड़ा लेंगे।


यहां पर हम कपड़े को डबल फोल्ड करेंगे ,जैसे की पिक्चर में दिखाया गया है। हम डबल फोल्ड चेस्ट की मेजरमेंट के हिसाब से करेंगे।



हम कपड़े को पूरी लंबाई की तरफ से फोल्ड करेंगे, और यहां पर हमने ब्लाउज की लंबाई के लिए निशान लगाना है, यहां पर हम बैक पार्ट के लिए निशान लगा रहे हैं।


लंबाई का निशान लगाने के बाद हम इस तरह से कंधे के लिए 6 इंच का निशान लगाएंगे।

इस तरह से हम एक आर्म होल के लिए निशान लगाएंगे साडे 6 इंच का ,ब्लाउज का ड्राफ्ट हम कपड़े के बंद साइड से बनाएंगे।



आर्म होल के निशान के बिल्कुल नीचे हम चेस्ट के लिए निशान लगाएंगे जो मार्जन के साथ यहां पर 12 इंच है।


और यहां पर सबसे नीचे हम कमर के लिए निशान लगाएंगे। जो हमने यहां पर 11:30 इंच रखा है,
इसमें मार्जन भी ऐड है।




यहां पर कपड़े की बंद साइड से हम गले के लिए निशान लगाएंगे ,यहां हमने चौड़ाई की तरफ ढाई इंच का निशान लगाया है।

ढाई इंच का निशान लगाने के बाद हमने इस तरह से इंची टेप को तिरछा करके रखना है ,जितना हमारे गले का नाप है, यहां पर हमने साडे 9 इंच रखा है।


जैसे ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है ,गले के लिए हम 9 इंच लंबा और ढाई इंच चौड़ा एक बॉक्स रेडी करेंगे ,और फिर गले की गोलाई दे देंगे।

गले का निशान लगाने के बाद हम आर्म होल की साइड से आधे इंच की तिरछी लाइन लगाएंगे।

कंधे की साइड तिरछी लाइन लगाने के बाद हम पीछे वाले part का armhole लगाएंगे जिसका कॉर्नर से 2 या 2.5 इंच पर गैप होता है ,जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है।



पीछे का armhole लगाने के बाद ब्लाउज में जो पीछे की एक प्लेट आती है उसका निशान लगाएंगे
अब हम ब्लाउज के पीछे की साइड जो दो प्लेट  पड़ती हैं उनका निशान लगाएंगे ,उसके लिए हम इंची टेप को कंधे पर रखकर साडे 10 इंच पर निशान लगाएंगे।

कंधे से नीचे की तरफ 10.5" और गले की साइड से साडे 3 इंच पर निशान लगाएंगे, जैसा की पिक्चर में  दिखाया गया है।

पिछली साइड की प्लेट इस तरह से आएगी। यहां पर हमारी पीछे की साइड की ड्राफ्टिंग पूरी हो जाती है। अब हम अगली साइड के लिए ड्राफ्ट बनाएंगे।


अगली साइड के ड्राफ्ट के लिए हमने जो पीछे वाली साइड के लिए शोल्डर लिया था ,उसी को आगे वाला शोल्डर मानकर निशान लगाना शुरु करेंगे।
जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है हमने जो शोल्डर पिछली साइड के लिए लिया था वहीं हमने अगली साइड के लिए रखा है ,और दूसरी साइड हम फ्रंट वाले part के निशान लगा रहे हैं।

सोल्डर लेने के बाद यहां पर हम आर्म होल ले रहे हैं। जो साडे 6 इंच पर है, और armhole के ठीक नीचे हमने bust का नाप लिया है, इसमें मार्जिन भी ऐड है, अगली साइड के लिए हम आधा इंच पिछली साइड से ज्यादा रखते हैं।

यहां पर हमने आगे का गला ड्रॉ कर लिया है ,और कंधे
पर आधे इंच की तिरछी कटिंग का निशान लगा लिया है।


अब हम फ्रंट armhole के लिए निशान लगाएंगे जिसके लिए हम कॉर्नर पर इंची टेप रखकर 1 इंच पर निशान लगाएंगे और armhole की जो लाइन होती है वहां सेंटर में अंदर की तरफ आधे इंच का निशान लगाएंगे इनको हम आपस में मिला देंगे।

यहां पर हमने armhole ड्रॉ कर लिया है।


Armhole ड्रॉ करने के बाद हम ब्लाउज के आगे की साइड की प्लेट लगाएंगे, सबसे पहले हम मेन प्लेट जो आगे और पीछे दोनों साइड होती है वह लगाएंगे उसके लिए हम कंधे से लेकर 10.5 इंच पर निशान लगाएंगे।

मेन प्लेट की चौड़ाई गले की साइड से 3.5" इंच पर होगी।

दूसरी प्लेट के लिए हम आर्म्होल की साइड में सबसे नीचे की तरफ से साडे 3 इंच पर निशान लगाएंगे जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है।

एक तरफ हम 3.5 इंच पर निशान लगाएंगे, और दूसरी तरफ हम सेंटर की जो मेन प्लेट है वहां से ढाई इंच के gap पर एक निशान लगाएंगे।

जहां पर हमने ढाई इंच का निशान लगाया था वहां पर इंची टेप रखकर थोड़ा तिरछा करके ऊपर की साइड को हम 2 इंच का निशान लगाएंगे।

अब हम मेन प्लेट पर इंची टेप रखकर गले की साइड की तरफ डेढ़ इंच पर निशान लगाएंगे।


एक निशान जो हमने 2 इंच के gap पर लगाया था उसे हम आर्म्होल के साइड पर चेस्ट मेजरमेंट की लाइन पर 1 इंच के gap पर मिला देंगे।
अब हम सभी बिंदुओं को आपस में मिला देंगे।


हमारे ब्लाउज का फुल ड्राफ्ट इस प्रकार दिखाई देगा, हमारी दाएं तरफ पीछे का draft है और बाएं तरफ आगे का।


अब हम ब्लाउज को गले और armhole की साइड से कट कर देंगे जैसा कि ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।

कटिंग करने के बाद हमारा पीछे का ब्लाउज इस तरह से दिखेगा ,उसमें केवल दो प्लेट्स आएंगी।


और हमारा आगे का ब्लाउज इस प्रकार दिखाई देगा इसको हम सेंटर से कट कर देंगे ,जिसमें हम हूक और aayi के लिए बटन पट्टी लगाएंगे।

अब हमारे ब्लाउज की कटिंग पूरी हो गई है, अब हम इस की आस्तीन की कटिंग करेंगे।



इस प्रकार हम आस्तीन के लिए 4 र्फोल्ड किया हुआ कपड़ा लेंगे जिसकी लंबाई हमने यहां पर 6 इंच रखी है।


और चौड़ाई 8.5" रखी है।

आस्तीन की खुली हुई साइड से हम ऊपर से नीचे की तरफ को 3 इंच पर निशान लगाएंगे जैसा कि ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।


यहां पर हम बाजू के लिए ड्राफ्ट बनाएंगे , ऊपर से लेकर 3 इंच के निशान तक हम बाजू की गोलाई लगाएंगे।


और इस तरह से हम फ्रंट कटिंग का निशान लगाएंगे और 3 इंच के निशान से लेकर नीचे तक हम बाजू की गोलाई का निशान लगाएंगे।


अब हम बाजू की कटिंग कर देंगे सबसे पहले हम ऊपर वाली सिलाई की कटिंग करेंगे जैसे पिक्चर में दिखाया गया है।

ऊपर की कटिंग करने के बाद हम बाजू को पूरी तरह से खोलकर फ्रंट पार्ट की कटिंग करेंगे जैसा हमने पिक्चर में दिखाया है।

अब हमारे ब्लाउज की कटिंग पूरी हो चुकी है, कुछ समझ ना आने पर आप कमेंट कर सकते हैं, पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Sweet Stitches. 







टिप्पणियाँ