नमस्ते
आज इस पोस्ट में मैं आपको एक बहुत ही सुंदर गले का डिजाइन कटिंग और स्टिचिंग करना बता रही हूं ।
गले के डिजाइन की पिक्चर नीचे दी हुई है, इसको पूरी तरह सीखने के लिए पूरा ब्लॉग पढ़ें।
यह गले का डिजाइन बनाना बहुत ही आसान है, इसको बनाने के सभी टिप्स एंड ट्रिक्स मैं आपके साथ आगे शेयर कर रही हूं।
इस डिजाइन की वीडियो मैंने फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर की है, आप वहां पर भी देख सकते हो,
लिंक नीचे दे रही हूं।
गले का डिजाइन फेसबुक
trending neck design. यूट्यूब
इस गले को बनाने के लिए हमने सबसे पहले यहां पर एक पेपर पेस्टिंग का पीस लिया है ,जिसको यहां पर मैंने डबल फोल्ड करके रखा है, डबल फोल्ड करने के बाद इसको बंद साइड से हम निशान लगाना शुरु करेंगे, यहां पर मैं 3 इंच पे चौड़ाई की साइड निशान लगा रही हूं।
गले की लंबाई यहां पर मैंने साडे 5 इंच रखी है।
गले की चौड़ाई 3 और लंबाई साडे 5 इंच रखने के बाद इसका एक बॉक्स तैयार कर लेंगे, जैसा ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
बॉक्स तैयार करने के बाद हमने यहां पर गले के लिए गोलाई लगानी है।
हमने जो गोलाई लगाई है, उसके बाहर की तरफ हमने 2 इंच से थोड़ा सा कम निशान लगाना है, और इसको हमने पूरी गोलाई के साथ-साथ ड्रॉ कर लेना है।
निशान लगाने के बाद हम इसको भी गोलाई के रूप में ड्रॉ कर लेंगे, जैसा ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
इस 1:45 इंच वाली गोलाई को लगाने के बाद हमने उसके बाहर की साइड भी एक और लाइन लगानी है, इस तरह से हमारी गोलाई में 3 लाइन आ जाएंगी ,सबसे पहले जो हमने लाइन लगाई थी उस पर हमने एक डेढ़ इंच का निशान लगाना है, जैसा पिक्चर में दिख रहा है, यह निशान हमें बुक्रम की बंद साइड से लगाना है।
इस निशान को इस तरह से तिरछा ड्रॉ कर लेंगे लेंगे।
अब इन तीनों लाइंस को हमने कट कर देना है।
कटिंग करने के बाद यह हमारे पास कुछ इस तरह से आ जाएगा ,जैसा ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
अब जो हमारा सेंटर वाला हिस्सा है,उसको हम साइड कर देंगे, और जो बाहर वाला है ,बड़ा वाला राउंड जो है, उसको हम कपड़े के ऊपर बना लेंगे।
यहां पर हमने इसे कपड़े पर बना लिया है, जो हमारा बड़ा वाला राउंड था, उसको हमने कपड़े के ऊपर सेम वैसे ही बनाया है, जैसे हम सिंपल गला वुकरम के ऊपर बनाते हैं।
अब सिंपल गले को तैयार करने के बाद हमने जो यह अंदर वाला पीस कटिंग करा है,उसको भी तैयार करना है, इस पर हमारी पूरी डिजाइनिंग बनेगी।
इस पीस को हमने यहां पर डबल फोल्ड कपड़े के ऊपर पेस्ट कर लिया है, यह हमने पेपर पेस्टिंग के ऊपर बनाया है ,इसलिए यह प्रेस के साथ आसानी से चिपक जाता है।
अब इसके अंदर की साइड हमने एक सिलाई लगा लेनी है।
अंदर की तरफ सिलाई लगाने के बाद हमने अंदर का जो एक्स्ट्रा फैब्रिक है उसको काट कर देना है, और जहां जहां पर कॉर्नर बने हैं या फिर गोलाई है वहां पर हमने हल्के हल्के से कट लगाने हैं ,और ध्यान रखना है, कि सिलाई हमारी नहीं कटनी चाहिए।
अब हमने बाहर की तरफ का कपड़ा भी कट कर देना है, यहां पर आधा इंच का कम से कम मार्जिन रखते हमने कट करना है।
अब हम इसको सीधी तरफ के लिए पलट लेंगे, अब यह हमारा कुछ इस तरह से नजर आएगा, जैसा ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
अब हम इसको एक ऊपर से सिलाई लगा देंगे, जिससे हमारी सफाई जो है वह अच्छे से नजर आएगी।
ऊपर की सिलाई लगाने के बाद हमने इसको अंदर की साइड से इंची टेप रखकर डेढ़ इंच पर एक लाइन ड्रॉ करनी है, जिसके ऊपर हमारी डिजाइनिंग बनेगी।
अब डिजाइनिंग के लिए हमने 2 इंच चौड़ा और 2 इंच लंबा इस तरह से कपड़े के छोटे-छोटे पीस लेने हैं।
इन ट्रायंगल को stich करने के बाद हमने
जो सबसे पहले गला रेडी किया था, उसको इस तरह से stich करना है ।
इसके बाद हमने दूसरे कलर का फैब्रिक लेना है, और उसको भी 2 इंच चौड़ा और 2 इंच लंबा रखेंगे, और जैसे हमने ब्लू कलर के ट्रायंगल बनाए थे ,वैसे ही इसकी भी
रेडी कर लेने हैं।
और इन ट्राएंगल्स को हम इस तरह से ऊपर से लगाना स्टार्ट करेंगे ,और पूरी तरह से कंप्लीट कर लेंगे, जैसा ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
अब हमने इसको फिनिशिंग लाने के लिए ऊपर से एक लेस लगा देनी है, जैसा कि ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
लेस लगाने के बाद हमारा गला जो है वह पूरी तरह से कंप्लीट हो जाएगा ,और बनने के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा जैसा ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है, इसी तरह के नए-नए बाजू के डिजाइन, गले के डिजाइन ,और भी बहुत कुछ सिलाई से संबंधित, इस ब्लॉग पर आपको देखने के लिए मिलेगा तो कृपया करके मुझे सब्सक्राइब करें,।
From
Sweet stitches
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें