- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नमस्कार ,
आज मैं आपको पुरुषों का सिंपल पजामा कटिंग करने बता रही हूं ।यह बहुत ही आसानी से बनता है। और इसको बनाने में समय भी बहुत कम लगता है ।सबसे पहले हम पजामा का ड्राफ्ट बनाते हैं।
यहां पर कटिंग हमने मार्जिन वाले लाइन पर करी है। यह पजामा हमारा एक साइड से बंद है ।यह बिल्कुल सिंपल पजामा है ।अगर इसमें पॉकेट लगानी हो तो हम दूसरी साइड से भी कट कर देते हैं ,किसी भी तरह का क्वेश्चन हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
यह हमारे पजामा का ड्राफ्ट है। अब हम इसको हो कपड़े पर स्टेप बाय स्टेप कटिंग करना बताएंगे।
प्रयोग होने वाली चीजें
1 सवा 2 मीटर कपड़ा
2 कैंची
3 inchitape
4 चॉक
अब हम कपड़े की कटिंग करना बताते हैं।
नाप
लंबाई =37"
Poncha (mohri) = 16"
Hipp = 40"
सबसे पहले हमने कपड़े को यहां पर 4 र्फोल्ड कर लिया है।
सबसे पहले हम कपड़े को पूरी तरह से खोल लेंगे ,और उसको चौड़ाई की तरफ से डबल फोल्ड करेंगे ,डबल फोल्ड करने के बाद हम उसको लंबाई की तरफ से एक और होल्ड करेंगे जिससे वह सबसे ऊपर और 1 साइड से बंद दिखेगा ,जैसा कि हमने ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया हुआ है।
4 फोल्ड करके बिछाने के बाद हम इस पर निशान लगाना स्टार्ट करेंगे ,बंद साइड जो लंबी है ,उसे हम अपनी तरफ रखेंगे और खुली हुई साइड को दूसरी तरफ, सबसे पहले हम एक फोल्डिंग का निशान लगाएंगे, जो 2 इंच का होगा इसमें हम इलास्टिक डालेंगे।
इलास्टिक के लिए 2 इंच का निशान लगाने के बाद निशान से नीचे हम इंची टेप रखेंगे ,और जितनी पजामे की लंबाई है ,उतना निशान लगाएंगे जैसे यहां पर हम 37 इंच का निशान लगाएंगे।
जहां पर भी हमारा 37 इंच का निशान आता है, उसे नीचे हम डेढ़ इंच का एक और निशान लगाएंगे जो हमारे ponche की फोल्डिंग के लिए होगा।
उसके बाद हम जो लास्टिक के लिए निशान लगाया था 2 इंच का उसे नीचे इंची टेप रखेंगे ,और एक और निशान लगाएंगे जो हमारे आसन के लिए होगा।
आसन (crochet)
नाप (measurement)
Hip ÷ 3
40 ÷ 3 = 13.5 ( aprox)
यहां पर हमने आसन का निशान साडे 13 इंच पर लगाया है।
अब हम यहां पर fold
साइड से लेकर हिप का निशान लगाएंगे।
Hip = 40"
40÷4 =10 +2 =12"
यहां पर हमने 12 इंच का निशान लगाया है।
यहां पर हमने आसन गोलाई के लिए निशान लगाया है, जो कि 2 इंच है।
यहां पर हम आसन के लिए एक सीधी लाइन लगाएंगे। आसन मेजरमेंट के लिए हम हिप मेजरमेंट को 3:00 से डिवाइड करेंगे, यहां पर हमारी हिप मेजरमेंट 40 इंच है 3 से डिवाइड करने पर यह हमारे पास 13.33 आएगी जिसे हम 13.5 तक रख लेंगे।
यहां हमने सबसे नीचे बॉटम पर मोहरी के लिए निशान लगाना है ,क्योंकि हमने कपड़े को डबल फोल्ड किया है। इसलिए आप की जितनी भी मोहरी हो उसे आधा निशान लगाना है ,जैसी यहां पर हमारे पास मोहरी 16 इंच है तो हम यहां पर 8 इंच रखेंगे ,और 1 इंच एक्स्ट्रा मार्जिन रखेंगे तो टोटल हमारा 9 इंच बन जाएगा, तो यहां पर हम बंद साइड से इंची टेप रखकर 9 इंच पर निशान लगाएंगे।
यहां पर कटिंग हमने मार्जिन वाले लाइन पर करी है। यह पजामा हमारा एक साइड से बंद है ।यह बिल्कुल सिंपल पजामा है ।अगर इसमें पॉकेट लगानी हो तो हम दूसरी साइड से भी कट कर देते हैं ,किसी भी तरह का क्वेश्चन हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
और आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत
धन्यवाद।
From sweet Stitches 😋 💕
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें