- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नमस्कार,
आज मै आपको साधारण कुरती की कटिंग सिखा रही हू। कुछ पिक्चर और ड्राफ्ट की सहायता से कोशिश कर रही हूं, ताकि आपको ठीक तरह से समझ आ जाए।
सबसे पहले हमें यहां पर कुर्ती का ड्राफ्ट दिखा रहे हैं।
नाप लेते समय हमें कौन-कौन से नाप की जरूरत होती है वह निम्नलिखित तरह से है।
लम्बाई =38"
छाती का नाप =37"
कमर का नाप =32"
हिप का नाप =39"
आगे के गले का नाप =7"
पीछे के गले का नाप =7.5"
आस्तीन का नाप = 14"
आस्तीन की गोलाई = 11"
अब हम शरीर से लिए हुए नाप को एक फार्मूला लगाकर कटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।
फॉर्मूला
कटिंग के लिए जो फार्मूला हम यहां पर इस्तेमाल करने वाले हैं वह हम किसी भी प्रकार का नाप हो उसमें लगा सकते हैं।
इस फार्मूले के अनुसार आप किसी भी नाप की कुर्ती काट कर सकते हैं।
लम्बाई = 38+3 =41"
छाती =37+3 =40 ÷4 =10"
कमर =32+2=34÷4 =8.5"
हिप =39+3 =42÷4=10.5"
तो यहां पर छाती कमर और हिप का नाप
10" , 8.5" 10.5" है।
यह हमारा fitting का नाप है
जहां हमारी सिलाई आएगी। इसमें हमें 1.5" margin भी रखना है,
जहां पर हमारी कटिंग आएगी।
कटिंग की video यहा पर देख सकते हैं। 👇
डबल फोल्ड करने केे बाद हम कपड़े को 4 fold करेंगे 4th fold हम हिप की नाप केे अनुसार करेंगे जितनाा हमारा हिप का नाम है उतना ही हमें फोल्ड् करना है ।
यहां पर हमने कुर्ती की पूरी लंबाई ले ली है
यहां पर हम कपड़े की बंद साइड से शोल्डर लेंथ लेंगे, जो कि 6 .5" है। और उसी के साथ नीचेे की और आर्म होल लेंगे जोकि 7:30 इंच है।
कंधे से इंची टेप रखेंगे और 14 इंच पर हमारी कमर का नाप आएगा और कंधे सेे ही 20 इंच पर हिप का नाप आएगा।
और सबसे नीचे हमारा हिप का नाप आएगा।
अब हमने यह कटिंग कर ली है पहले हम बैक आर्म होल की कटिंग करेंगे। अब हम यहां पर बैक पार्ट को अलग कर देंगे जैसा कि ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
बैक पार्ट को अलग करने केे बाद हम फ्रंट आर्म्होल की कटिंग करेंगे । यहां पर कुर्ती का फ्रंट पार्ट कट हो चुुुुुुुुका है। अब हम इसे अलग कर देंगे और पीछेे वाले पार्ट पर फिटिंग केे लिए प्लेट लगाएंगे।
यह हमने बैैक पार्ट लिया हुआ है इस पर हम कंधे से लेकर 10.5" पर एक निशान लगाएंगे।
बैक प्लेट के लिए।
और इस प्लेट की चौड़ाई बंद साइड से साडे 3 इंच पर रखेंगे जैसा कि ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है।
इस प्लेट की टोटल लंबाई 8 इंच होगी यह प्लेट हमने केवल पीछे वाले हिस्से पर बनाई है।
कपड़े को खोलने के बाद यह प्लेट इस तरह से दिखेंगी जैसा कि ऊपर दी हुई पिक्चर में दिखाया गया है। यहां पर हमारी कुर्ती की पूरी कटिंग हो चुकी है ,अब हम इसकी बाजू की कटिंग करेंगे।
यहां पर हमने कपड़े को बाजू के लिए फोर र्फोल्ड किया है ,इसकी चौड़ाई हम जितनी हमारी छाती का नाप होता है बिना मार्जन के, उतना ही लेते हैं । यहां पर हमने यह 10 इंच लिया है
हमें बाजू की टोटल लंबाई 14 इंच रखनी है पर यहां पर हम 9 इंच ले रहे हैं क्योंकि इसके आगे हमने बाजू में फ्रिल लगानी है तो हम 5 इंच की फ्रिल लगाएंगे तो हमारी लंबाई पूरी हो जाएगी।
यहां पर हमने बाजू की गोलाई रखनी है जो कि 5:30 इंच है और मार्जन ऐड करके यहां पर हमने 7 इंच ली है। अब बाजू में खुली हुई साइड की तरफ ऊपर से हम 3 इंच का निशान लगाएंगे।
अब हम इस निशान को इस तरह सेेे मिला देंगे जैसाा कि ऊपर दी हुुुई पिक्चर में दिखाया गयाा है अब हम इस लाइन के 1 इंच ऊपर और 1 इंच नीचे निशाान लगाएंगे अब हम ऊपर वाले निशान को इस तरह से गोलाई मेंंं मिला देंगे यह वाला हिस्सा हमारे कुर्ती के बैक पार्ट पर जुड़ेगा ।
यहां पर हमने बाजूू के नीचे एक फ्रिल लगानी है, उसकेेे लिए हम एक 6"इंच की एक सीधी लंबी पट्टी् काट लेंगे और उसको ऊपर दी हुई पिक्चर केे जैसे बाजूू में लगाा देंगे।
अब हमारी कटिंग पूरी हो चुकी है ।कुछ भी पूछताछ करनी हो तो कृपया कमेंट करें।
लेख पढने के लिए धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें