गले का डिजाइन,

cutting and stitching of flat collar

नमस्कार
 आज के इस ब्लॉग में मैं आपके लिए एक गले का डिजाइन ले कर आई हूं । जो देखने में जितना प्यारा है बनाने में उतना ही आसान है । यह गले का डिजाइन ज्यादातर कुर्ती के गले पर बनाया जाता है । यह एक कॉलर नेक डिजाइन है ।


यह गले का डिजाइन बनने के बाद इस तरह से दिखाई देगा  , इसमें हम बटन पट्टी भी लगा सकते हैं , तो आइए हम इस की कटिंग और स्टिचिंग सीखते हैं ।
इसमें सबसे पहले हमने कुर्ती के आगे वाले हिस्से को लेना है , आगे वाले हिस्से को हमने डबल फोल्ड करके रखा है  ,और बंद साइड से हम निशान लगाना शुरू करते हैं , सबसे पहले हम वदं साइड से 3 इंच पर निशान लगाएंगे जो हमारे गले की चौड़ाई होगी , जैसा  पिक्चर में दिखाया गया है ।
3" का निशान लगाने के बाद हमने नीचे की साइड लंबाई का निशान लगाना है  । लंबाई का निशान हमने 4.5 इंच लगाया है । यह निशान लगाने के बाद हम गले की गोलाई लगाएंगे।

गले की गोलाई हमें ऊपर दी हुई पिक्चर के जैसे लगानी है , इसको ज्यादा यू शेप में नहीं लगाना है ।
गले की गोलाई लगाने के बाद हमने इस तरह से इंची टेप को रखना है , यहां पर हम गला कितना डीप रखना है उसके लिए निशान लगाएंगे  , जो मैंने यहां पर 7 इंच पर लगाया है ।


 जहां पर हमारे गले की गोलाई आ रही है उससे नीचे हमने एक कट रखना है जो यहां पर 3 इंच का है ।
अब हमने जो गले की गोलाई लगाई थी उसको कट कर देंगे , कट करने के बाद हमने नीचे 3 इंच का कट है , उसको तैयार करना है ।


 कटको तैयार करने के लिए यहां पर हमने एक छोटा सा पेपर पेस्टिंग का पीस लिया है  ,जिसको मैंने यहां पर डबल फोल्ड करके रखा है  , इसकी बंद साइड से हम कट के लिए निशान लगाएंगे ।
कट का निशान हमें बिल्कुल पतला सा लगाना है  ,यहां पर मैं आधा इंच का लगा रही हूं  और नीचे की साइड मैंने साडे 3 इंच लिया है, जो हमारा नाप में 3 इंच आया था,तो यहां पर हम उसको आधा इंच बड़ा कर ले रहे हैं , इसकी कटिंग करने के बाद हम इसको तैयार कर लेंगे ।
कट को हमने इस तरह से तैयार करना है , जैसे पिक्चर में दिखाया जा रहा है , इसको हम एक एक्स्ट्रा फैब्रिक के ऊपर पेस्ट करेंगे और फिर जैसे सिंपल गले को बुक्रम पर बनाते हैं वैसे ही हम इसको तैयार कर लेंगे ।
कट को हमने इस तरह से रख कर तैयार कर लेना है, इसको गले के सेंटर में रखेंगे और वुक्रम की साइड साइड में सिलाई लगा देंगे, और बीच का एक्स्ट्रा कपड़ा हम कट कर देंगे ।
काट को हम इस तरह से तैयार कर लेंगे, और सेंटर का एक्स्ट्रा कपड़ा काटकर इसको उल्टी साइड के लिए फोल्ड कर देंगे ।
पूरा करने के बाद यह कट इस तरह से दिखेगा, अब हमारा कुर्ती का आगे वाला भाग तैयार है ,अब हम पीछे वाला भाग तैयार करेंगे ।
पीछे वाले भाग के लिए हम कपड़े को डबल फोल्ड करेंगे, और उसके ऊपर साडे 3 इंच चौड़ा और आधा इंच लंबा एक कट लगाएंगे , जो पीछे वाले गले की कटिंग होगी ।
पीछे वाले गले में आधा इंच की कटिंग करने के बाद हम दोनों हिस्सों के शोल्डर ज्वाइंट कर देंगे ।
सोल्डर ज्वाइन करने के बाद हमने कुर्ती को इस तरह से रख लेना है जैसे इस पिक्चर में दिखाया जा रहा है पूरी तरह से खोलकर ,अब हम आगे और पीछे दोनों हिस्सों के सेंटर को पकड़ेंगे ,और डबल फोल्ड कर देंगे ।
डबल फोल्ड करने के बाद यह कुछ इस तरह से दिखेगा, अब हम इसको साइड में रख कर गले के लिए या कॉलर के लिए तैयारी कर लेते हैं ।
कॉलर को तैयार करने के लिए मैंने यहां पर एक पेपर पेस्टिंग का पीस लिया है, जो लंबाई में 7 इंच है और चौड़ाई में 19 इंच है।

अब इस पेपर पेस्टिंग के पीस को मैंने डबल फोल्ड कर लिया है, जिसका फोल्डेड हिस्सा ऊपर की साइड है, और ओपन साइड मेरी तरफ है।

टिप्पणियाँ